गन्ना का रेट 400 ₹ क्विंटल व पुअर डे घोषित नही करने पर गन्ना आपूर्ति बंद करेंगे किसान
नरकटियागंज: किसानो के प्रशासनिक उदासीनता व चीनी मिलो के द्वरा खूंटी गन्ना का चलान नही देने व सुखे गन्ना का आपूर्ति नही करने तथा गरीब किसानो के लिए सप्ताह मे एक दिन पुअर डे घोषित करने और गन्ना का मुल्य 400 रूपया प्रति क्विंटल निर्धारित करने आदि विभिन्न मांगो को लेकर अगामी 10 दिसंबर को अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज के समक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसान धरना देंगे। उपर्युक्त जानकारी भाकपा-माले अंचल सचिव यासिर अरफात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया। यासिर ने कहा की यदि प्रशासन 17 दिसम्बर तक किसानों के समस्या का निदान नही निकालता तो 20 दिसम्बर को अखिल भारतीय किसान महासभा नरकटियागंज सुगर मिल के लिए गन्ना की आपूर्ति बंद करेंगे।
यासिर अरफात