सुकमा जिला के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र के चैपेल गांव में सोमवार रात हुई गांव के लक्ष्मण बधेल के हत्या में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपीयों मे सूकालू राम पांडूराम गंगाराम बघेल व सोमाराम को पुलिस बुधवार को न्यायालय में पेंश किया। जहां सें उन्हे जेल भंेजा गया घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है। मंगलवार को मृतक के बेटे नें चितरु बघेल नें छिंदगढ़ थाना में रिपोर्ट लिखवाया रिपोर्ट पर कार्यवाई करते हुए पुलिस चैपेल गांव में चहुंच वारदात के चश्मदीद गवाहों के बयान के बाद आरोपियों को अपनी गिरफ्तार में लिया