Thu. Jan 16th, 2025

पटना : प्रशांत किशोर के जन सुराज पदयात्रा के 54वें दिन की शुरुआत पूर्वी चंपारण जिले के गायघाट पंचायत के स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया को संबोधित किया। आज पदयात्रा हरसिद्धि प्रखंड के गायघाट स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर बरहरवा, बेहरुपिया, जयसिंह मौजे, जयसिंहपुर, खेरवा, बैचू टोला जयसिंहपुर, चैनपुर, तुरकौलिया, बेलगौती, महानवा, नरियारवा, गीधा, बधेया, भार्गवन ,सुगन्व गांव से होकर रात्रि विश्राम के लिए सुगौली के फुलवारिया पंचायत स्थित आदर्श हाई स्कूल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची।

लालू यादव के लड़के होने के अलावा तेजस्वी यादव की कोई पहचान नहीं है: प्रशांत किशोर

मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से हम छोटे भाई (नीतीश कुमार) और बड़े भाई (लालू यादव) की सरकार देखते रहे हैं। दोनों भाई एक दूसरे के पूरक हैं, इसके साथ ही दोनों ने यह धारणा बना दी है कि बिहार इससे बेहतर नहीं हो सकता है।
तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए प्रशांत बोले कि चाचा-भतीजा में भतीजे की व्यक्तिगत पहचान केवल इतनी है की वे लालू यादव के बेटे हैं। तेजस्वी यादव ने शिक्षा ,खेलकूद या अन्य कोई सामाजिक कार्य या किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका संज्ञान लिया जाए। जिस जंगलराज को खत्म करने के नाम पर नीतीश कुमार यहां काम कर रहे हैं उसी को फिर पीछे के दरवाजे से घुसाने की कोशिश कर रहे हैं। जन सुराज संवाद पदयात्रा की रूपरेखा पर विस्तार से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज के दूसरे चरण के तहत अगर लोगों की सहमति हुई तो मिलकर दल बनाएंगे। लेकिन हमने हमेशा स्पष्ट किया है कि अगर दल बनाएंगे भी तो दल किसी एक व्यक्ति, परिवार, किसी जाति विशेष का न होकर बल्कि सभी लोगों का होगा। जो लोग भी संस्थापक सदस्यों के रूप में अपनी भूमिका निभा रहें हैं यह दल उन सभी लोगों का होगा। जन सुराज पदयात्रा के विचार को साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में ‘जन सुराज नागरिक सहायता केंद्र’ की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि जन सुराज अभियान से जुड़े सदस्य समाज की मदद कर सके, इसके लिए इन केंद्रों की शुरुआत की जा रही है। यह पूरी प्रक्रिया होने में 1- 2 माह का वक्त लगेगा। जिस प्रक्रिया के पश्चिम चंपारण के जिला अधिवेशन संपन्न हुआ था उसी तर्ज पर आगामी दिनों में पूर्वी चंपारण में भी जिला अधिवेशन होगा। उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण में भी जन सुराज पदयात्रा अलग-अलग प्रखंडों और पंचायतों से गुजरते हुए लगभग एक महीने चलेगी। इस दौरान सभी पंचायतों की समस्याओं का संकलन करेंगे और उसके समाधान के साथ पंचायत आधारित विकास का ब्लूप्रिंट भी जारी करेंगे। हमारा प्रयास है कि समाज को मथ कर सही लोगों को समाज के बीच से लाकर एक मंच पर खड़ा किया जाए।

नीतीश कुमार को जरूरत पड़ी तो 1 मिनट में भाजपा में हो जायेंगे शामिल: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर राजनीतिक परिस्थितियां बदली तो नीतीश कुमार को बदलने में देर नहीं लगेगी। साल 2015 में नीतीश कुमार ने सदन में कहा था – मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा और 2 साल बाद वे बिना किसी वजह से भाजपा में चले गए। इसके बाद उन्होंने कहा की 2015-16 में जिस तरह खिड़की अरुण जेटली थे, ठीक उसी तरह राज्यसभा अध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह के माध्यम से वे भाजपा के संपर्क में है। अगर भविष्य में नीतीश कुमार को जरूरत पड़ी तो उन्हें गठबंधन बनाने और भाजपा में शामिल होने में 1 मिनट भी नहीं लगेगा। इसके साथ प्रशांत ने कहा की नीतीश कुमार की बस एक ही प्राथमिकता है कि मैं मुख्यमंत्री बना रहा हूं, बाकी राज्य में जो चलता है वह चलता रहे अफसरशाही चलती रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply

You missed

भारत में पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में आईएफडब्लूजे और आइसना के तत्वाधान में पत्रकार महासम्मेलन सम्पन्न पत्रकार सुरक्षा कानून भारत के पत्रकारो के अस्तित्व की प्रमुख सर्वश्रेष्ठ संघर्ष : अवधेश भार्गव पत्रकार लोकतंत्र का चौथा नहीं अपितु महत्वपूर्ण स्तम्भ, जनता और प्रशासन के मध्य सेतु है पत्रकारिता : सुधीर गुप्त ए के शर्मा/राष्ट्रीय ख़बर मन्दसौर : भारत के पत्रकारों का सशक्त संगठन आईएफडब्लूजे व आइसना का संयुक्त राष्ट्रीय 12 जनवरी 2025 को भारत के मध्यप्रदेश स्थित श्रीपशुपतिनाथ की पावन नगरी मंदसौर में पत्रकारों का महासम्मेलन सम्पन्न हुआ। पत्रकारों के गरिमामय आयोजन में आईएफडब्लूजे एवं आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव, राष्ट्रीय महासचिव इरशाद खान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अविनाश जाजपुरा, प्रदेश अध्यक्ष शंकर राज शर्मा मुख्यतः शामिल हुए। उपर्युक्त महाधिवेशन में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्त, विधायक विपिन जैन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, समाजसेवी नाहरु भाई, वरिष्ठ पत्रकार डॉ बटवाल शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती वंदना व माल्यार्पण उपरांत, दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके पश्चात मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ बटवाल के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का आइसना जिला अध्यक्ष मुकेश आर्य और उनकी टीम ने स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नीमच हेडलाइंस संपादक अविनाश जाजपुरा ने पत्रकारों की वर्तमान स्थिति के सम्बन्ध में मुख्य अतिथियों को अवगत कराया। मंदसौर पुलिस अधीक्षक एवं सांसद सुधीर गुप्त से कहा गया कि पत्रकारों किसी भी मामले में पहले जांच पड़ताल हो और आरोप सिद्ध होने के बाद काण्ड अंकित किया जाये। इसको गंभीरता पूर्वक सांसद श्री गुप्ता ने तुरंत ही पुलिस अधीक्षक को मामलो में गंभीरता को समझते हुए जांच पश्चात् कार्रवाई का निर्देश दिया। सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है, पत्रकार आम जनता व प्रशासन के मध्य की बात को गंभीरता पूर्वक रखता है एवं प्रशासन और जनता के मध्य सेतु का कार्य करता है। विधायक विपिन जैन ने कहा कि पत्रकारों से समाज को एक दशा और दिशा मिलती है। पत्रकार राष्ट्र के सजग प्रहरी के रुप में देश के विकास में बड़ा योगदान देते हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि बिना जांच यह बिना तथ्यों के समाचार प्रकाशित कर कुछ लोग पत्रकारिता को दूषित करने का कुत्सित प्रयास करते हैं। ऐसे में जागरुक पत्रकारों का कर्त्तव्य है कि ऐसे लोगों को बाहर कर पत्रकारिता को कलंकित होने से बचाये। पत्रकार महासम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग किया। उन्होंने आगत अतिथियों को बताया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि शासन की बीमा योजनाओं का पत्रकार साथियों को उपयोग करना चाहिए। पत्रकारों के सम्मान निधि प्रारम्भ करने पर मध्य प्रदेश शासन को बधाई दी। अब 60 वर्ष से ऊपर के पत्रकार साथियों को शासन प्रदत्त 20000 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रतिमाह प्रदान की जा रही है। यह पत्रकार संगठन की एकजुटता का परिचय है। श्री भार्गव ने यह भी बताया कि संगठन का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा और पत्रकारहितो के लिए नियमित संघर्षरत रहेगा। कार्यक्रम पश्चात सभी आये हुए अतिथियों को जिलाध्यक्ष मुकेश आर्य और उनकी टीम ने प्रतिक चिन्ह, शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अविनाश जाजपुरा और जिला सचिव प्रदीप भाटी ने किया।