Sat. Jan 18th, 2025

नरकटियागंज: ग्राम नियोजन केंद्र संचालित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन स्वयं सहायता समूह की सचिव हीरामती देवी ने फीता काट कर किया। जिसमें तीन गांव बरगजवा, सीतवापुर,मठिया निसिफ में प्रशिक्षण शुरू किया। जिसमे तीनो गांवो में कूल 60 बच्चियां प्रशिक्षण ले रही है। सेन्टर खुलने से बालिकाएं व किशोरियां बहुत प्रसन्न देखी गई। सिलाई प्रशिक्षण दे रही आरती देवी,रिंकी कुमारी ने बताया कि हम सभी बचियो को मन से प्रशिक्षण देंगे जिससे स्वरोजगार कर सके। इस अवसर पर कार्यालय के कार्यक्रम समन्वयक अरुणेंद्र सिंह,अवनीश कुमार, शशिकांत पाठक,बहादुर माझी,आदिल अहमद खान,प्रियंका जायसवाल, सलोनी कुमारी,आरती कुमारी,पूजा कुमारी, मुन्नी कुमारी उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply