Fri. Jul 26th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला में 360 रिसर्च फाउंडेशन उर्जा विभाग में चयन के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू संपन्न हुआ। चयनित अभ्यर्थी व्यवसायिक ऊर्जा खपत करने वाले लोग, व्यवसाय, संस्था के सर्वे और सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए जागरुक करने का कार्य करेंगे। चयनित युवाओं को मासिक वेतन ₹ 10,500 से ₹25500 तक निर्धारित है, उनके कार्य के आधार पर उन्हें देय होगा। कुल 32 पदों पर नियुक्ति की गई है, इससे पहले इंटरव्यू के लिए कुल 86 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। अंतर्वीक्षा (इंटरव्यू) में 360 रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष सुधांशु शेखर ने बताया कि संस्था सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अनेक देशी और विदेशी कंपनियों के साथ कार्य कर रही है। सौर ऊर्जा के संभावित खपत का डाटा जुटाने के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए इंटरव्यू रखा गया है। मुख्य सचिव प्रदीप सेराफिमन के साथ अंतर्वीक्षा में व्यक्ति शामिल हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply