धनघटा संतकबीरनगर। महुली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुधवार को मोलनापुर के प्रधान समेत उनके परिवार के 6 लोगों पर चोरी का मामला को लेकर और जानलेने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। गोरखपुर जनपद के बेलघाट क्षेत्र के सिसवा बाबू गांव निवासी प्रेमलता सिंह पत्नी संजय सिंह का आरोप है कि बलदाऊ सिंह, पुष्प लता सिंह पत्नी बलदाऊ सिंह, कृष्ण पाल सिंह, शत्रुजीत सिंह, शिवपाल सिंह, रितेश सिंह निवासी मोलनापुर महुली एक राय होकर उसकी कंबाइन मशीन को चोरी से उठा ले गए। पूछताछ करने पर उन्हें अपशब्द कहा गालीगलोज और जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस जब फरियाद नहीं सुनी तो कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। एसओ संतोष कुमार कहा कि प्रेमलता सिंह की तहरीर पर मोलनापुर के ग्राम प्रधान कृष्ण पाल सिंह समेत 6 लोगो के खिलाफ चोरी अप शब्द कहने लगा और जानलेने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है। संवाद