
पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित राजभवन के दरबार हॉल में बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में बाल दिवस समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पेन्टिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल.चोंगथू व अनेक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं राज्य बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मोख्तरुल हक व अनेक कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए। उपर्युक्त जानकारी रवीन्द्र कुमार शर्मा कार्यकारिणी सदस्य, बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद राजभवन पटना ने मीडिया को दी।