Sun. Nov 3rd, 2024

बेतिया: बिहार राज्य आशा संघ एटक की बैठक बेतिया बलिराम भवन के सभागार में वेनू देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, बैठक में एटक के राष्ट्रीय सम्मेलन जो केरला में होने जा रहा है उसकी सफलता हेतु सदस्यता शुल्क भेजने पर विचार किया गया, साथ ही 21 नवम्बर को पटना में होने वाले राज्यस्तरीय प्रदर्शन को सफल बनाने पर विचार किया गया, जिला में कागज सत्यापन के नाम पर जिस आशा का भुगतान बाधित था, सबको जांच में सही करार देते हुए उनके भुगतान की अनुसंशा करने के लिए आशा डी सी एम राजेश कुमार को धन्यवाद दिया। विभिन्न पी एच सी में नव पदस्थापित आशा बी सी एम, हेल्थ मैनेजर एवं लेखापाल के मनमानी एवं रोक लगाने की मांग की गई। यदि नव पदस्थापित कर्मी अपना कार्यशैली नहीं बदलते तो जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया, कई पी एच सी यथा नौतन, नरकटियागंज, बेतिया, मैनाटांड, चनपटिया की आशा ने अपने पी एच सी के बी सी एम , हेल्थ मैनेजर के कार्यशैली पर असंतोष जताया। बैठक में पटना रैली से लौटने के बाद आशा विरोधी मानसिकता रखने वाले अधिकारियों एवं कर्मीयो के खिलाफ आंदोलन तेज करने का फैसला लिया गया, बैठक को संघ के राज्य कार्यकारी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति, साधना, लालमुनि, निर्मला, लछमीना,पूनम, अनिता, सरोज, रेणु, सुधा दीक्षित, कुमुद, रिंकू, सुन्दरम, उर्वशी, सकीना, गायत्री, नसीमा, रामावती, हैरून ने संबोधित किया।संगठन को मजबूत कर आशा को सरकारी कर्मी का दर्जा दिलाने, मानदेय घोषित करने, सभी तरह के अवकाश का लाभ देने मांग को लेकर निरंतर आंदोलन का निर्णय भी लिया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply