Tue. Oct 22nd, 2024

शासन ने दिन गुरुवार के हरिद्वार बागेश्वर और रुद्रप्रयोग के पुलिस कप्तान को बदल दिया गया। हरिद्र जिले का कमान आईसीपीएस अधिकारी अजय सिंग को सौप दिया गया है। में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद तैनात था भारतीय पुलिस सेवा के दस अफसरो का कुर्सि हिलाई गई है हरिद्वार और ऊधमसिह जिले में हुआ बदलाव को कानून व्यवस्था में डील से जोड कर देखा जा रहा है। सचिव अतंर सिंग की ओर से जारी आदेश का मुताबिक हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंग राऊत को तबादल पुलिस अधीक्षक अपराध विशाखा भद्राणे अशोक को कप्तान बनाया गया है।

हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हिमांशु कुमार वर्मा को बागेश्वर में पुलिस कप्तान पद पर भेजा गया है। बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव का तबादला पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय पद पर किया गया है। श्वेता चौबे का तबादला पौड़ी एसएसपी पद पर होने के बाद से खाली चमोली पुलिस कप्तान के पद पर प्रमेंद्र डोबाल को भेजा गया है। डोबाल अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की के पद पर तैनात था । अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) स्वपन किशोर को रुड़की भेजा गया है। उनकी जगह काशीपुर में तेनात अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को एसटीएफ का जिम्मा सौंपा गया है। यूपी पुलिस से तनातनी और कानून व्यवस्था को लेकर काशीपुर में कुछ दिनों पहले काफी तनाव रहा था। यूएसनगर के अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात अभय कुमार सिंह का तबादला काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक पद पर किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply