Sat. Jul 27th, 2024

केंद्रीया मंत्री एसपी सिंग बघेल ने कहा कि मून स्कूल ओलंपिक की प्रतियोगिताएं देश में मिसाल बन चुकी हैं। आयोजन समिति अध्यक्ष बीना लवानिया ने कहा कि मून स्कूल ओलंपिक अगले साल 15 हजार खिलाड़िया के साथ दिखेगा।

एथलेटिक्स में अंडर-19 बालक वर्ग में सेंट सीएफ एंड्रूज के योगेंद्र, जीएस पब्लिक स्कूल के अमन तोमर, खो-खो में सेंट सीएफ एंड्रूज के नितिन चौहान, अंडर-14 में सेंट सीएफ एंड्रूज के दीपक राजपूत, कबड्डी में अंडर-19 में सेंट सीएफ एंड्रूज के अभिषेक, अंडर-14 में जीएस के युवराज, अंडर-19 वॉलीबाल में केवी नंबर-1 के विवेक आर्य, अंडर-19 जिमनास्टिक में गायत्री पब्लिक स्कूल के वैभव सिंह, अंडर-14 में सेंट क्लेयर्स के हर्षित शर्मा, बैडमिंटन में अंडर-19 में श्रीराम सेटेनियल के सुमित चाहर, अंडर-14 में श्रीराम सेंटेनियल के शुभम सोलंकी, अंडर-19 ताइक्वांडो में सेंट सीएफ एंड्रूज के अनुज तिवारी, अंडर-14 में मोहित बघेल, वुशू अंडर-19 में श्री क्षत्रिय टेक्नो के मोहित, अंडर-14 में श्री चैतन्य टेक्नो के कबीर, बास्केटबॉल में सेंट एंड्रूज स्कूल के नितिन, अंडर-14 में सेंट एंड्रूज के मयंक यादव, मुक्केबाजी में अंडर-19 में गौतम बुद्ध स्कूल के प्रवीन कुमार, अंडर-14 में सर्वोदय इंटर कॉलेज के सौरभ, कराटे में अंडर-19 में सेंट सीएफ एंड्रूज स्कूल के ऋषभ, अंडर-14 में टीसा के प्रियांशु, टीटी में अंडर-19 में राधाबल्लभ इंटर कॉलेज के शिवम, अंडर-14 में राधाबल्लभ के रितेश, लॉन टेनिस में अंडर-19 में डीपीएस के आशीष, निशानेबाजी में अंडर-19 में आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रवीन, अंडर-14 में सेंट सीएफ एंड्रूज के सनी, शतरंज में अंडर-19 में सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के पार्थ भटनागर, अंडर-14 में सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के दर्श अग्रवाल, रस्साकसी में जीएस पब्लिक स्कूल के नमन, अंडर-14 में सेंट सीएफ एंड्रूज स्कूल के हर्षित, स्केटिंग में अंडर-19 में होलीयो पब्लिक स्कूल के हिमांशु, अंडर-14 में शिवालिक कैंब्रिज स्कूल के मेहुल, फुटबॉल में अंडर-19 में केवी नं-3 के धीरज, हैंडबाल में सेंट एंड्रूज स्कूल के नितिन को अमर उजाला बेस्ट प्लेयर अवार्ड से नवाजा गया।

Spread the love

Leave a Reply