Sun. Nov 10th, 2024

बेतिया: नरकटियागंज टी.पी वर्मा कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ. लक्ष्मीकांत राय ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा संचालित है। जिसमें संख्या अधिक होने के कारण दिनांक – 07 नवंबर 2022 को द्वितीय पाली (2:00 से 5:00) को होने वाली इतिहास सब्सिडियरी की परीक्षा, जिनका आनर्स हिंदी और भूगोल है। उनकी परीक्षा +2 उच्च विद्यालय नरकटियागंज में होगी। अन्य ऑनर्स छात्रो की परीक्षा टी.पी.वर्मा. कॉलेज में होगी। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. चंद्रभूषण बैठा के नेतृत्व मे परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. चंद्रभूषण बैठा ने बताया कि अन्य सभी विषयों की परीक्षा टी.पी. महाविद्यालय में संपन्न होगी। छात्रो को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए इसकी सूचना जारी कर दी गई है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply