Wed. Dec 11th, 2024

चोर दिन दहाड़े बाइक चुराकर भाग रहा था। लेकिन, मालिक ने अनोखे अंदाज में दोस्त की मदद से उसे पकड़ लिया। देश-दुनिया में चोरी, लूट, स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। लाख कोशिशों के बावजूद इन आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी आपको एक से एक चौंकाने वाले वीडियो देखने को मिल जाएंगे। हालांकि, कई बार चोर रंगे हाथ भी पकड़े जाते हैं। सामने आया है, जिसे देखकर आप जमकर ठहाके भी लगाएंगे और हैरानी भी होगी। क्योंकि, मालिक ने अनोखे अंदाज में चोर को रंगे हाथों पकड़ा है। जिसका वीडियो वायरल हो गया है और लोग इस पर जमकर चटकारे ले रहे हैं।

ग्राम जुनवानी भिलाई में दिनदयाल सें बाईक चोरी कर भाग रहा था उसी समय गाडी मालिक के नजर बाईक पर पडा और उसे चील्लाने लगा और बोला रुक रुक कहा उसके बाऊजुद भी नही रुका तब गाडी मालिक उसने अपने दोस्त को बुलाकर गाडी का पिछा किया और उसके बाद मे अनुष्ठा रेंसीडेंसी के पास बाईक को छोड कर भागा और शीतला मंदिर के पास चोर को पकडा उसके बाद में चोर बोला कि मैं ग्राम गडडई से काम करने मैं चोहान टाँन मे आया हूँ। और मेरा फैमली भी है। बोला उसके बाद मे थाना स्मृतिनगर में रिपोर्ट दर्ज किया

Spread the love

Leave a Reply