Fri. Sep 20th, 2024

तालग्राम विकास खंड में ग्राम सचिवों ने समीक्षा बैठक का बहिष्कार कर दिया गया । इस दौरान बीडीओ पर अमर्यादित भाषा का आरोप लगाया दिया गया है । वहीं, पीड़ित ग्राम पंचायत सचिव बृजेश कुमार की आंखों से आंसू आ गया ।

कन्नौजी जिले के तालग्राम विकास खंड में साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत सचिव ने बीडीओ पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। भाषा शैली से आहत सचिवों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। पीड़ित सचिव की आंखों से आंसू भी निकल आए।सूचना पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने पंचायत सचिवों और बीडीओ को बंद कमरों में बैठाकर मामले को रफा-दफा करा दिया। मंगलवार को तालग्राम बीडीओ अखिलेश तिवारी सभी ग्राम पंचायत सचिवों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर रहे थे। सचिव बृजेश कुमार का आरोप है कि बीडीओ ने ग्राम पंचायत सकरवारा में केयर टेकर मामले में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। बृजेश कुमार ने बताया कि आत्म सम्मान पर ठेंस पहुंचने की वजह से उसकी आंखों में आंसू आ आए। यह माजरा देखकर पंचायत सचिव बैठक से उठकर बाहर निकल आए। पंचायत सचिवों की ओर से बैठक का बहिष्कार करने की जानकारी ब्लॉक प्रमुख सुमन सिंह को दी। उसके बाद पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव सिंह उर्फ पुच्ची ठाकुर ने मामले को किसी तरह शांत कराया गया है ।

Spread the love

Leave a Reply