Fri. Jul 26th, 2024

अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ ने दिवाली के मौके पर 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह इस साल थिएटर में रिलीज हुई अभिनेता की चौथी फिल्म थी, ऐसे में सभी की निगाहें इस फिल्म पर थी। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों की ओर से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, अब फिल्म की कमाई के छठे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि रविवार को फिल्म ने कितनी कमाई की…

ओपनिंग डे के बाद से ही फिल्म का कलेक्शन दिन-ब-दिन घटता जा रहा था। वहीं, अब ‘राम सेतु’ को वीकएंड का थोड़ा फायदा मिलता दिखाई दे रहा है। फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 15.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दिन 11.4 करोड़, तीसरे दिन 8.75 करोड़ और चौथे दिन 6.05 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। वहीं, पांचवें दिन यानी वीकएंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली।

दरअसल, शनिवार को फिल्म ने 7.3 करोड़ रुपये कमाए थे, तो छठे दिन यानी रविवार को आए शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से कमाई में बढ़त देखने को मिली है और इसने 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ की कुल कमाई 57.25 करोड़ रुपये हो गई है। अब देखने होगा कि फिल्म मंडे टेस्ट में क्या कमाल दिखा पाएगी। बता दें कि अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी ‘राम सेतु’ को करीब तीन हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। इससे पहले अभिषेक 2020 में आई ‘सूरज पर मंगल भारी’ का निर्देशन कर चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। वहीं, अक्षय कुमार के अलावा ‘राम सेतु’ में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा ने मुख्य भूमिका निभाई है। 

Spread the love

Leave a Reply