Fri. Jul 26th, 2024

मानिकपुर (चित्रकूट)। पाठा क्षेत्र के करौहा गांव में आदिवासी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अपना दल विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने आदिवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा। विधायक ने समाज के वरिष्ठजनों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधियों ने विधायक का फूल माला व गीत संगीत से स्वागत किया। आदिवासियों नेे पानी और बिजली की समस्या बताई। विधायक ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान होगा। क्षेत्र से अब डाकू और बदमाश नहीं निकलते हैं। ऐसे लोगों को जेल की हवा खिलाई जा रही है।

हर योजना में पात्रों को सीधे लाभ मिल रहा है। बिचौलियों का काम खत्म करा दिया गया है। यदि कोई समस्या आए तो आदिवासी खुद उनसे बात कर सकते हैं। कार्यक्रम में एडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल के अलावा अपना दल व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply