Fri. Sep 20th, 2024

शामली। जिले के पेट्रोल पंप पर खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। पाबंदी के बावजूद भी बोतल में डीजल और पेट्रोल बेचा जा रहा है। जबकि डीएम ने बोतल में पेट्रोल और डीजल बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

घरेलू हिंसा और अन्य अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किए जाने की आशंका के चलते पेट्रोलियम पदार्थों की खुदरा बिक्री के नियम कानून लागू है। पेट्रोल पंप पर बिना किसी वाहन के बोतल या कैन में पेट्रोलियम में देना गैरकानूनी है। शासन के निर्देश पर सख्ती से नियम कानून लागू करने के लिए डीएम जसजीत कौर को हिदायत दी हुई है। लेकिन जिले के गांव गोहरनी के पास बने पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल बेचने का मामला सामने आया है। जहां पहले युवक को बोतल में दिया गया है और फिर एक छोटी केन में पेट्रोल दिया गया। इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी शशिकांत से बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है। संवाद

Spread the love

Leave a Reply