पुलिस ने पकड़ी बिसौली स्थित हरबोड़ा नदी के पास जप्त किया बालू लदा वाहन
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखण्ड स्थित माधोपुर पंचायत के पकड़ी बिसौली गांव के पास पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर टेलर को हरबोड़ा नदी के पास बरामद किया है। उपर्युक्त ट्रेक्टर-टेलर को एएसआई शिवकुमार साह ने गुरुवार को हरबोड़ा नदी के पास बरामद किया।। उपर्युक्त ट्रेक्टर-ट्रेलर पकड़ी बिसौली गांव निवासी प्रभु पटेल की बताई गई है। अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्रेलर को गौनाहा थाना पुलिस ने जप्त कर लिया है। गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि जिला खनिज विकास पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है।