Wed. Dec 4th, 2024

शंभू और राजपुरा के बीच ओपन वेब गर्डर के काम के चलते 31 अक्तूबर और एक नवंबर को मार्ग बदले गए हैं। इससे आमजन की परेशानी बढ़ना तय है। 

रेलवे ने 31 अक्तूबर से लेकर दो नवंबर तक कई ट्रेनों के रद करने और रूट में बदलाव की घोषणा की है। इससे आमजन की परेशानी बढ़ना तय है। खासकर हिमाचल और जम्मू जाने वाले यात्रियों को इसके कारण परेशानी झेलनी पड़ सकती है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन ने बताया कि साहनेवाल और पिलाखानी मार्ग के लिए अंबाला और एलडीएच खंड पर शंभू और राजपुरा के बीच ओपन वेब गर्डर का कार्य शुरू होने व अन्य जगह भी काम शुरू होने के कारण ट्रेनों को रद करने और रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। इसमें गाड़ी संख्या 04577 अंबाला छावनी-नंगल बांध, गाड़ी संख्या 04547 अंबाला छावनी-भटिंडा एक और दो नवंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 22429 देहली-पठानकोट, गाड़ी संख्या 04531 अंबाला छावनी-धूरी एक नंवबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 06997 अंबाला छावनी-दौलतपुर चौक एक और दो, गाड़ी संख्या 04549 अंबाला छावनी-पटियाला एक नवंबर को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 04501 सहारनपुर-ऊना हिमाचल, 04690 जालंधर सिटी-अंबाला छावनी एक और दो नवंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04548 भटिंडा-अंबाला छावनी एक और दो नवंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04510 भटिंडा-अंबाला छावनी एक नवंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04524 नंगल बांध-अंबाला छावनी एक और दो नवंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04504 लुधियाना-अंबाला छावनी, ट्रेन संख्या 22430 पठानकोट-दिल्ली एक नवंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 06998 दौलतपुर चौक-अंबाला छावनी, गाड़ी संख्या 04550 पटियाला-अंबाला छावनी और ट्रेन संख्या 04502 ऊना हिमाचल-सहारनपुर एक नवंबर को रद रहेंगी।

इनके मार्ग में बदलाव
ट्रेन संख्या 14617 बनमांखी जंक्शन-अमृतसर को 31 अक्तूबर और एक नवंबर को चंडीगढ़-साहनेवाल स्किपिंग स्टॉपेज के रास्ते राजपुरा और सरहिंद में डायवर्ट किया जाएगा। ट्रेन संख्या 14673 और 14649 जयनगर-अमृतसर 31 अक्तूबर और एक नवंबर को चंडीगढ़-साहनेवाल होते हुए अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, मंडीगोविंद गढ़ और खन्ना के स्टॉपेज पर चलेंगी। ट्रेन संख्या 22317 सियालदह-जम्मू तवी 31 अक्तूबर को चंडीगढ़-साहनेवाल के रास्ते डायवर्ट की जाएगी। ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर 31 अक्तबूर को चंडीगढ़-साहनेवाल होते हुए डायवर्ट की जाएगी। ट्रेन नं. 14736 अंबाला छावनी-श्रीगंगानगर अंबाला छावनी और भटिंडा के बीच रद्द रहेगी और भटिंडा से शुरू होगी।

Spread the love

Leave a Reply