Sun. Nov 10th, 2024

यूक्रेनी सैनिकों को देश के दक्षिणी खेरसाँन क्षेत्र में नई बढ़त मिली हैं और सोमवार को भी उनका यह अभियान जारी रहा, जो माँस्को के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है। कीव के अधिारियों और विदेशी पर्यवेक्षकों नें यह जानकारी दी। यूक्रेनी के लिए खेरसाँन मुश्किल युद्ध का मैदान साबित हुआ हैं और यहां पिछले महीने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर फतह हासिल करने के मुकाबले उन्हें अपेक्षाकृत धीरे धीरे सफलता मिल रही है। खेरसाँन उन चार इलाकों में शामिल है जिन्हें के्रमलिन प्रायोजित जनमत संग्रह के बाद रुस ने पिछले सप्ताह खुद में विलय करने का ऐलान किया था।

Spread the love

Leave a Reply