यूक्रेनी सैनिकों को देश के दक्षिणी खेरसाँन क्षेत्र में नई बढ़त मिली हैं और सोमवार को भी उनका यह अभियान जारी रहा, जो माँस्को के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है। कीव के अधिारियों और विदेशी पर्यवेक्षकों नें यह जानकारी दी। यूक्रेनी के लिए खेरसाँन मुश्किल युद्ध का मैदान साबित हुआ हैं और यहां पिछले महीने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर फतह हासिल करने के मुकाबले उन्हें अपेक्षाकृत धीरे धीरे सफलता मिल रही है। खेरसाँन उन चार इलाकों में शामिल है जिन्हें के्रमलिन प्रायोजित जनमत संग्रह के बाद रुस ने पिछले सप्ताह खुद में विलय करने का ऐलान किया था।