Wed. Dec 4th, 2024

सहारनपुर। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

बृहस्पतिवार को जीपीओ रोड स्थित एक होटल में शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चाहिए कि वह राज्य के विकास और जनहित के कार्यों में सरकार की मंशा के अनुरूप ईमानदारी व निष्ठा से रोगियों का सेवा भावना से उपचार करें। सीएमओ ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार, सचिव डॉ. संजय यादव, कोषाध्यक्ष डॉ. कुनाल जैन ने उन्हें जो दायित्व दिया गया है, वह उसे पूर्ण करने का काम करेंगे। समारोह में महिला अस्पताल सीएमएस डॉ. रतनपाल सिंह सुमन, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शेखर यादव, डॉ. एके चौधरी, पूर्व आइएमए अध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह, शशि कुमार सैनी, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. पूजा शर्मा, शिवांका गौड़, डॉ. नवदीप गुप्ता, डा. राजेश, खालिद हुसैन, डॉ. सत्यप्रकाश, डॉ. गजेंद्र, डॉ. मनदीप सिंह, डॉ. कपिल देव, डॉ. गुरमीत कौर, डॉ. धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply