Fri. Jul 26th, 2024

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवो में लंच पैकेट, राहत सामग्री तथा मेडिकल किट दी जा रही है। मेडिकल टीमें लगाकर लोगों में दवाएं वितरित की जा रही हैं। पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है तथा चारा एवं भूसा दिया जा रहा है।

सिद्धार्थनगर में स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल ने तहसील बांसी के बाढ़ प्रभावित ग्राम भगौतापुर के मलंग बाबा, बभनी का भ्रमण किया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि बाढ़ का पानी कम होने पर हुए नुकसान का सर्वे रिपोर्ट भेजें ताकि पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिलाई जा सके। निरीक्षण के बाद बांसी रेस्ट हाउस में हुई बैठक में उन्होंने जनपद के बाढ़ प्रभावित गांव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रफल, बाढ़ राहत शिविर, नाव, मोटरबोट आदि की जानकारी ली। निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त विद्युत खंभा-तार को ठीक कराकर दीपावली से पूर्व विद्युत व्यवस्था शुरू कराएं। उन्होंने साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ के दौरान मृतकों को शीघ्र मुआवजा दिलाएं। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवो में लंच पैकेट, राहत सामग्री तथा मेडिकल किट दी जा रही है। मेडिकल टीमें लगाकर लोगों में दवाएं वितरित की जा रही हैं। पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है तथा चारा एवं भूसा दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए। सभी बाढ़ प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाएं। इस दौरान विधायक जय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड आरके सिंह उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply