
9 साल की साइरा ने महामारी के समय खुद को व्यस्त रखने के लिए ज्वैलरी बनानी शुरु की थी। कहा मैने सबसे पहले हार और ब्रेसलेट परिवार के लिए बनाया था। फिर अपनो दोस्तो को सिर्फ तीन पाउंड यानी 306 रुपए में बंेचना शुरु कर दिया। अब मैं झुमके बना कर उन्हें अपने इंस्टाग्राम पेंज पर बेचूंगी। मुझे बड़ा बाजार दिख रहा हैं।
केक बनाकर हफ्ते में 7500 रुपए कमाती थीं, अब रोज लाँकडाँन के समय में अलग से कमाई के लिए अपने गरीबी गांव में मटिलदा ने केक बनाने का बिजनेस शुरु किया। पिछले साल पर था, जहां हर सप्ताह 7500 रुपए कमाए थे। अब रोज कई आर्डर मिलने लगे है। गर्मियों की छुटियों में मैं एक सप्ताह मे 24 कपकेक बनाती थी। अब इतना ही रोज बनाने लगी हूं।
16 साल के वुडी ने क्रिप्टो में निवेश कर पांच गुना तक रकम बढ़ाई
16 साल के वुडी ने निवेश के क्षेत्र में बेहद नाजुक और संवेदनशील माने जाने वालें क्रिप्टो करंसी में इंवेस्ट कर अपनी 25 हजार रुपए की रकम को सालभर में 1,22,400 रुपए तक पहुंचा दिया। अब यह रकम दूसरी जगह लगाऊगा। वुडी कहते हैं कि मैंने क्रिप्टो को समझकर इन्वेस्ट किया जिसका मुझे अच्छा लाभ मिला।,
