भिलाई. नंदिनी एयरपोर्ट रोड पर से लगी भिलाई इस्पात संयंत्र की करीब 11.8 एकड़ जमीन को नगर सेवाएं विभाग ने मंगलवार को कब्जे से मुक्त करवाया है। इस जमीन का बाजार मूल्य करीब 60 करोड़ रुपए आंका जा रहा है। इस जमीन पर लंबे समय से कब्जा कर फार्म हाऊस बना कर उपयोग किया जा रहा था। वर्तमान में इस जमीन पर केले की खेती गई है।

100 की टीम पहुंची कार्रवाई करने
भिलाई इस्पात संयंत्र के 100 से अधिक अधिकारियों व कर्मियों की टीम भू-माफियों के खिलाफ कार्रवाई करने नंदिनी एयरपोर्ट रोड पर पहुंची। यहां भू-माफियों ने 11.8 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा था। जिसे कब्जे से मुक्त करवाया जाना था। इसके साथ-साथ सील करने की कार्रवाई भी की जानी थी।
दो जगह किया गया था कब्जा
नगर सेवा विभाग ने नंदिनी हवाई अड्डा के सामने अहेरी व बिरेभाट स्थित बीएसपी की 7 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करवाया। इसी तरह से 4.8 एकड़ अन्य खुली भूमि को अपने कब्जा में लिया। इस पर कब्जा कर लंबे समय से काबिज होकर फार्म हाऊस बना कर खेती व डेरी का काम किया जा रहा था।