Thu. Mar 28th, 2024

भिलाई. कांग्रेस सरकार ने 70 साल में जो रेल, सार्वजनिक उपक्रम व जहाज जैसे क्षेत्र में विकास किए थे। उन सभी को केंद्र सरकार बेचने में जुटी है। इस वजह से बड़ा कंपनी लगाने में विचार नहीं कर रहे हैं। छोटे कंपनी लगा रहे हैं। भिलाई पहुंचे छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने यह बात कही।

सेक्टर-6 कला मंदिर में एआईपीसी छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम में शामिल होने उद्योग मंत्री कवासी लखमा पहुंचे। इस मौके पर अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, महापौर नीरज पाल, एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी समेत अन्य मौजूद थे। मंत्री ने बताया कि नगरनार उदाहरण है जब कांग्रेस सरकार थी। तब नगरनार में उद्योग खोलने की कोशिश किया। 95 फीसदी काम हो चुका है। विधानसभा में उद्योग मंत्री होने के नाते प्रस्ताव दिया कि बैलाडीला में एनएमडीसी उद्योग चलाना चाहिए। अगर एनएमडीसी नहीं चला पाएगी, तो प्रदेश सरकार चलाएगी। इसके लिए भारत सरकार से अनुमति चाहिए। भाजपा नेताओं से पूछो कि अब तक दिल्ली से अनुमति क्यों नहीं मिला है। नगरनार प्लांट को बेचने की कगार में है।

Spread the love

Leave a Reply