Fri. Apr 26th, 2024

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने की वजह से अरुण गोविल पर्दे पर अमर हो गए हैं। टीवी शो ‘रामायण’ के प्रसारित होने के 35 साल बाद भी लोग अभिनेता में भगवान श्रीराम की छवि देखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला अरुण गोविल को देख भावुक हो जाती है और एयरपोर्ट पर ही उनके पैर छूने लगती है। वहीं अब, अरुण गोविल ने इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

अरुण गोविल ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान वायरल वीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे देखते ही भगवान राम के भक्तों के मन में आता है कि उन्हें मेरे पांव छूने चाहिए, मैं इस पर क्या प्रतिक्रिया दूं? मेरा मानना है कि वह लोग मेरे पैर नहीं छूते हैं, बल्कि मुझे प्रतीक मानकर भगवान राम के पैर छूते हैं। मैं एक प्रतीक मात्र हूं, भगवान राम ने मुझे वह बनाया है।”

घटना को याद करते हुए, अरुण गोविल कहते हैं, “सुबह के 6.30 बज रहे थे। महिला ने मुझे हवाई अड्डे पर देखा और चिल्लाईं ‘राम!’ फिर उन्होंने मेरे पैर पकड़ लिए और सचमुच मेरे जूते पर अपना माथा रगड़ा! मुझे समझ नहीं आया कि उस समय मैं क्या करूं, मैं उन्हें उठाने के लिए झुक भी नहीं सकता था। जब वह थोड़ी शांत हुईं तो मैंने उन्हें उठाने की कोशिश की। उन्होंने मुझे बताया कि उनका पति आईसीयू में है। उन्होंने मुझे दुपट्टा पहनाना चाहा, लेकिन मैंने वह दुपट्टा उन्हें ही सम्मानपूर्वक दे दिया और कहा कि ‘यह दुपट्टा अपने पति को पहना देना, भगवान राम सब ठीक कर देंगे।’

Spread the love

Leave a Reply