विनय कुमार
बेतिया: शारदीय नवरात्र के नौवें दिन बेतिया गायत्री शक्तिपीठ ने नगर के हजारीमल धर्मशाला मे सामूहिक हवन यज्ञ 9 दिन गायत्री की जब तप आराधना करने के पश्चात संपन्न हुआ। नौवें दिन हवन यज्ञ और कुंवारी पूजन के साथ शारदीय नवरात्र का यह अनुष्ठान पूर्ण हुआ। जिसमें गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े गायत्री परिजन के साथ अन्य सहयोगी, उपर्युक्त हवन यज्ञ में शामिल हुए। प्रत्येक वर्ष गायत्री शक्तिपीठ उपर्युक्त हवन यज्ञ का अनुष्ठान करता है। इसका मुख्य उद्देश्य जग कल्याण सहित देश राष्ट्र उत्थान एवं विश्व शांति के लिए सामूहिक ऊर्जा का संचार पैदा करना है। इस हवन के मुख्य परिव्राजक डॉ कांति कुमारी, पूर्णिमा बाला रही। इनके अतिरिक्त अन्य बुद्धिजीवियो का प्रशंसनीय योगदान रहा।
