बीएसपी में इस बार जूनियर अफसर बनने को लेकर कर्मचारियों में पहले जैसा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। अब तक 12 हजार पात्र कर्मियों में से केवल 7 हजार ने ही आवेदन किया है। प्रबंधन ने आवेदन की तारीख 20 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी है। जूनियर अफसर बनने के लिए 2018 में परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद अब परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए प्रबंधन ने चार महीने पहले ही गाइड लाइन जारी कर दी थी। लेकिन परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू की गई। पहले तो परीक्षा में शामिल होने को लेकर न तो सीनियर कर्मियों में उत्साह दिखा रहा था न ही बाकी कर्मियों में। लेकिन जैसे-जैसे आवेदन की तारीख नजदीक आती गई आवेदन करने वालों की संख्या में थोड़ी वृद्धि हुई। हालांकि ओवर आल 20 सितंबर की स्थिति में परीक्षा के लिए पात्र करीब 12 हजार कर्मियों में से करीब 7 हजार ने ही आवेदन किया। उसमें भी अंतिम दिन आन लाइन आवेदन में रिफीडिंग को लेकर परेशानी आने की वजह से कई कर्मी आवेदन नहीं कर पाए। जिसे देखते हुए प्रबंधन ने आवेदन की अंतिम तारीख 20 सितंबर को बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी।