Fri. Jul 26th, 2024

कोतवाली क्षेत्र में नकली मिठाई बनाने की फैक्ट्री चल रही है। टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर दबिश दी। टीम को देखकर पहले तो फैक्ट्री संचालकों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने आरोपितों को घेर लिया और दबोच लिया।

 खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने नकली मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। दोनों विभागों की टीमों को फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली और सड़ीगली फफूंदी हुई मिठाई बरामद हुई। पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले आरोपितों को दबोच लिया है। आरोपित उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और भिंड में रहकर वे मिठाई बना रहे थे। फिल हाल टीम मिठाई का सैंपल लेकर उसे नष्ट कराने की कार्रवाई कर रही है। घटनाक्रम के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र में नकली मिठाई बनाने की फैक्ट्री चल रही है। टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर दबिश दी। टीम को देखकर पहले तो फैक्ट्री संचालकों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने आरोपितों को घेर लिया और दबोच लिया।

Spread the love

Leave a Reply