Sat. Dec 14th, 2024

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने के साथ ही कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं। शानदार प्रदर्शन कर रही इस फिल्म के लिए शुरुआती सप्ताहांत काफी अच्छा रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले तीन दिन में भी जमकर कमाई कर ली है। पहले दिन फिल्म जहां फिल्म ने 36 करोड़ की कमाई करते हुए इस साल हाईएस्ट हिंदी ओपनर बन गई तो वहीं दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इतना ही नहीं वीकएंड पर हुई कमाई के साथ ही रणबीर ने अपनी पिछली रिकॉर्ड धारक फिल्म संजू को पीछे छोड़ दिया है।ब्रह्मास्त्र हिंदी ही नहीं साउथ बेल्ट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हिंदी समेत साउथ की अन्य भाषा में रिलीज हुई यह फिल्म साउथ में सबसे ज्यादा तेलुगू में जमकर कमाई कर रही है। वहीं, हिंदी बेल्ट की बात करें तो फिल्म ने पहले ही वीकएंड हिंदी भाषा में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए बॉयकॉट गैंग को ठेंगा दिखाया है। इतना ही नहीं अपने शानदार प्रदर्शन के चलते यह फिल्म साल 2022 की दूसरी सबसे बड़ी वीकएंड ओपनर बन गई है। हालांकि, तमाम रिकॉर्ड और शानदार कमाई के बाद भी यह फिल्म साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 से एक कदम पीछे रह गई है। 

Spread the love

Leave a Reply