Fri. Apr 19th, 2024

फोरलेन पर सुपेला थाने के करीब से कुम्हारी तक बन रहे चार फ्लाई ओर के नीचे पार्किगं के इंतजाम होगें। एनएचएआई के चारो ओर फ्लाईओवर के नीचे फिलहाल कही भी पार्किग के इंतजाम नही है। जबकि प्रतिदिन 1 हजार से ज्यादा वाहनो के पार्किगं के इनजाम की जरुरत है। दैनिक भास्कर की पडताल मे इसका खुलासा हुआ है। लगातार बढ़ते ट्रफिक के दबाव को देखते हुए भिलाई निगम और जिला प्रशासन ने मिलकर इन फ्लाई ओवर के नीचे रिक्त जमीन पर पार्किगं बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। करीब 600 वाहनो को खडा करने के लिए पार्किगं बनाने की प्लानिंग की जा नही है। इसे लेकर एनएचएआई जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के बीच सहमति बन गई है। और वर्तमान मे 350 करोड़ रुपए की लागत से 3,72 किलोमीटर लंबे चार फ्लाईओवर का काम चल रहा है।

Spread the love

Leave a Reply