नंदिनी रोड स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए मंगलवार को स्थानीया व्यापारियो एंव रहवासियो की बैठक हुई। वार्ड पार्षद पीयूस मिश्रा ने बताया कि शराब दुकान को नंदिनी रोड से हटाने के लिए एक सप्ताह पूर्व जिलाधीश को ज्ञापन पत्र सौपा गया था लेकिन अब तक इस पर कोई सकारात्मक कार्यवाई नही हुई। उन्होने कहा कि अब वार्डवासियों के साथ मिलकर दुकान को हटाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। बैठक मे वार्ड 38 व 39 की महिलाओ ने बताया कि लंम्बे समय से इस शराब दुकाने के कारण जो वातावरण दूषित हुआ है। उसके कारण सामाजिक एंव पारिवारिक जीवन पूरी तरह से खत्म हो गया है। अपराधी किस्म के लोगों की वजह से हमेशा ही अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। दुकानो मे चोरी का डर भी रहता है।