Sat. Jan 18th, 2025

नरकटियागंज: प्रखंड के भभटा पंचायत अंतर्गत भभटा गांव के वार्ड नंबर 11 में गुरुवार की दोपहर (तड़का) ठनका से एक महिला की मौत हो गई। इसकी दुःखद घटना की पुष्टि भभटा पंचायत के मुखिया नवीन कुमार उर्फ गोरख एवं सरपंच सरफराज आलम ने किया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतका फुलेसरी देवी उम्र (45) लगभग पति शिव पटेल बटाईदार के खेत में धान की सोहनी करने के लिए गांव से उत्तर सरेह में गई। उसी क्रम में गुरुवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीण और उसके परिजन खेत में पहुंचे तो देखा कि उपर्युक्त महिला खेत में मृत पड़ी है। परिजनों ने इसकी सूचना भभटा मुखिया, सरपंच और साठी थाना की पोलिस को दिया। इस संदर्भ में साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मृत महिला का शव पोस्टमार्टम को जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply