Sat. Jul 27th, 2024

शिवराज सिंह चौहान के संसदीय बोर्ड से बाहर किए जाने के बाद एमपी में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। सियासी पंडित तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में 20 घंटे तक रुककर अलग ही संदेश दे गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे ने मध्यप्रदेश में नई बहस छेड़ दी है। पिछले हफ्ते भाजपा ने संसदीय बोर्ड से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाया था। इसके बाद कई तरह की अटकलें लग रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 घंटे भोपाल में रुके तो इसने अलग ही संदेश दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज की तारीफ अलग की है।  
भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवराज का जमकर गुणगान किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में केंद्रीय गृहमंत्री के सामने मध्य प्रदेश के तीन ताकतवर नेता एक साथ खड़े हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और वीडी शर्मा तस्वीर में मुस्करा रहे हैं वहीं, सीएम तस्वीर में मायूस दिख रहे हैं। शिवराज के बॉडी लैंग्वेज पर कांग्रेस ने भी तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि तस्वीर बहुत कुछ बयां कर रही है। मामाजी को छोड़ वीडी भाई, नरोत्तम मिश्रा बेहद खुश नजर आ रहे हैं…। मामाजी के सर पर छतरी भी नहीं, लगता है सब मिलकर भिगोकर ही रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply