अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होने प्रमुख तेल उत्पादको द्वारा उत्पादन बढा़ने के लिए सरुदी अरब की प्रशंसा होने के बावजूद वहां मानवाधिकारो की स्थिति को लेकर अपने विचार नही बदलने है। राष्टपति पद के उम्मीदवार के रुप मे बाइडन ने सरुदी अरब को मानवाधिकार हनन को लेकर अलग थलग करने का संकल्प जताया था बाइडन ने कहा कि उन्हे नही मालूम कि वह भविष्य मे सरुदी अरब जाएंगे या नही लेकिन उनकी फिलहाल वहां का दौरा करने की कोई योजना नही है। सरुदी अरब की संभावित यात्रा के बारे मे पूछे जाने पर बाइडन ने संवददाताओ से कहा देखिए मै वहां मानवाधिकारो की स्थिति को लेकर अपने विचार नही बदलने जा रहा हूँ। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति के रुप मे शांति लाने की दिशा मे कुछ कर सकता हूँ।