
भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित सन् 2018-20 की परीक्षा की मेरिट सूची जारी की गई है। जिसमे मनसा शिक्षा महाविधालय के बीपीएड विभाग के धर्मेन्द्र साहू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है एवं सातवां स्थान अर्जुन लाल को मिला है। महाविधालय के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियो ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर महाविधालय का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. स्मिता सक्सेना कुमार यादव एवं महाविधालय के सभी प्राप्ध्यापकगणो की ओर से दोनो विद्यार्थियो को शुभकमनाएं दी।