
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में अर्शदीप ने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया। इसके बाद आसिफ अली ने आठ गेंद में 16 रन बनाकर मैच पलट दिया। पाकिस्तान के आसिफ अली को जीवनदान देना भारी पड़ गया और इसी वजह से भारत को मैच हारना पड़ा। एशिया कप में भारत की हार के बाद क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। वहीं कई हस्तियां भी अर्शदीप सिंह के बचाव में उतरी हैं। रविवार को पाकिस्तान ने दुबई में एशिया कप के पहले सुपर-4 गेम में भारत को पांच विकेट से मात दी है।