Fri. Apr 19th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज स्थित रेलवे प्रवेशिका (प्लस टू) उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों के विधा प्रवेश के आलोक में पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण का समापन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। यह प्रशिक्षण 31 अगस्त 2022 से प्रारंभ होकर 04 सितंबर 2022 को पूर्ण हुआ। जिसमे साठी तथा केहुनियाँ संकुल संसाधन केंद्र के सभी 26 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं वर्ग 1 ली के नामित शिक्षक प्रशिक्षु रहे। प्रशिक्षण के संदर्भ में मेंटर विकास कुमार ने बताया कि यह भारत सरकार की निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालय तत्परता एवं एफ़ एल एन शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल पर आधारित प्रशिक्षण है। जिसमे शिक्षकों को सिखाया जा रहा है कि वर्ग 1 के नवनामांकित बच्चों को कैसे पढ़ाना है। जिसमें उनकी रुचि विद्यालय पहुंचने में बढ़े । जिससे वर्ग में उनका ठहराव हो सके, बच्चों के मनोविज्ञान के संदर्भ में भी बताया गया कि बच्चे कैसे भयमुक्त एवं आनंददायी माहौल में तेज गति से सीखते है।बच्चों के शारीरिक विकास, भाषा विकास, संख्याज्ञान एवं पर्यावरणीय जागरूकता तथा समाजिक एवं भावनात्मक विकास के लिए 3 माह तक कुल 140 गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाना है। उपर्युक्त कार्यक्रम के प्रशिक्षक अनीश कुमार, अजीमुर्रहमान व मेंटर विकास कुमार ने प्रतिभागी अनिल तिवारी, अशोक कुमार, लालबाबू केसरी, प्रकाश चंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, आदित्य कुमार, विजय कुमार, अजेश रजक, विजय कुमार, निपु कुमारी, मो रिजवान, पल्लवी कुमारी, वीणा कुमारी, सुमन गिरी व अन्य को सफल प्रशिक्षण दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply