Tue. Mar 21st, 2023

रांची : जहरीली शराब पीने से हुई जैप जवानों की मौत के बाद चर्चा में आएं नरेश सिंधिया उर्फ नरेश सिंघानिया (पिता स्वर्गीय मोहन लाल सिंधिया, पंडित सदन जोरार, नामकुम निवासी) को नामकुम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि नरेश सिंधिया पर रांची में 2011 एवं चाईबासा में 2008 में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज था जिसमें फरार चल रहा था. मामले में चाईबासा एवं रांची न्यायालय से उनके खिलाफ लाल वारंट जारी किया गया था. नरेश को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

Ads by

Spread the love

Leave a Reply