Sun. Nov 3rd, 2024

भिलाई। स्मृतिनगर वार्ड 2 के निर्दलीय प्रत्याशी राजीव चौबे अपने उगता सूरज चुनाव चिन्ह के साथ सघन जनसंपर्क मे जुटे हुए है। वे बिना बाजे गाजे और शोरशराबे के तामझाम के बिना छोटे छोटे बैठके लेकर मतदाताओ के बीच जाकर अपनी बात रख रहे है। उन्हो ने कहा है कि उन्हे वार्ड मे व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है जीतने के बाद सभी जनसमस्याओ का सक्रियता से निंदान करेगे।
श्री राजीव चौबे ने बताया कि पार्षद नही होते हुए भी वे वार्ड मे जन समस्याओ को लेकर सतत सक्रिय रहे है। जीतने के बाद सभी वादो को पूरा करेगे। वार्ड की मूख्य कालोनिया सूर्यविहार स्मृतिनगर चैहान टाउन और दीनदयाल नगर की समस्याए मिलती जुलती है इन कालोनियो से नगर टैक्स तो लेता है लेकिन हैडओवर नही होने की बात कहा इनके विकास और रखरखव को लेकर उदासीन है। जबकि बीएसपी टाउनशिप भी निगम मे हैडओवर नही होने के बाद भी वहां निगंम अरबो रूपय का विकास करवा रहा है इसकी वजह यह है कि टाउनशिप के पार्षद दमदार है और अपना काम करवाने मे सफल रहे है। जीतने के बाद वे विकास के लिए प्रयास करेगा ।

Spread the love

Leave a Reply