Fri. Apr 26th, 2024

भोपाल. बीमार हैं तो घबराइए नहीं, आपको अस्पताल जाने की भी जरूरत नहीं है, खुद डाक्टर आपके पास आ रहे हैं। राजधानी भोपाल में हेल्थ केंप लगाए जा रहे हैं जहां पूरी तरह निशुल्क इलाज होगा. अरेरा कॉलोनी में चार दिन तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इस कैम्प में सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच और उनका इलाज करेंगे। डॉक्टर्स यदि सलाह देेंगे तो मरीजों की जांच भी की जाएंगी जोकि पूरी तरह फ्री होंगी।

अरेरा कॉलोनी में साढे़ 10 नंबर बस स्टॉप के पास हेल्थ केंप लगाए जाएंगे. यहां विजय आरोग्यम (E-3/119) में मरीजों को फ्री इलाज और जांच की यह सुविधा मिलेगी। ये शिविर 25 मई से 29 मई तक लगाए जाएंगे। हेल्थ कैम्प में डॉक्टरों की सलाह पर निशुल्क जांचें भी कराई जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए 0755- 3578417 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

समय— डॉक्टर— किन बीमारियों के विशेषज्ञ
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक— डॉ.आलेख जैन—MS जनरल सर्जरी—
लेजर एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन— एपेंडिक्स, पाइल्स, पथरी, फिस्टुला, हार्निया पेट दर्द आदि रोग के लिए

डॉ. दिव्या शर्मा —MS गायनी— अनियमित माहवारी, बच्चेदानी में गठान या सूजन होना, PCOD, ल्यूकोरिया यानि सफेद या लाल पानी की शिकायत होना आदि महिलाओं से संबंधित रोग।

Spread the love

Leave a Reply