Sat. Apr 20th, 2024

पणजी। सोमवार को यानी कि आज भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। प्रमोद सावंत राज्य के 14वें सीएम बन गए। बेहद सरल स्वभाव के माने जाने वाले प्रमोद सावंत की नेतृत्व में गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की और सरकार बनाने में सफल हुई। हालांकि सीएम पद को लेकर काफी चर्चा चली थी लेकिन बाद में पार्टी ने प्रमोद सावंत के नाम पर मुहर लगा दी। बता दें कि प्रमोद सावंत आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं।वर्ष 1973 में 24 अप्रैल को डॉ. प्रमोद सावंत का जन्म हुआ। उनका पूरा नाम डॉ. प्रमोद पांडुरंग सावंत है। उनकी माता का नाम पद्मिनी सावंत और पिता का नाम पांडुरंग सावंत है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर की गंगा एजुकेशन सोसायटी से प्रमोद सावंत ने आयुर्वेदिक चिकित्सा में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद पुणे की तिलक महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में मास्टर किया। प्रमोद सावंत किसान और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रैक्टिशनर हैं।

प्रमोद सावंत ने अपनी राजनीतिक यात्रा आरएसएस के सदस्य के तौर पर की। बता दें कि सीएम रहते हुए भी प्रमोद साव संघ के वार्षिक संचालन कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहे हैं। साल 2007 में भाजपा ने प्रमोद सावंत को सांखली सीट से मैदान में उतारा हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप गौंस ने उन्हें हरा दिया।

Spread the love

Leave a Reply