Fri. Nov 8th, 2024

रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे जोरा से लेेकर पिंटू ढाबा, छेरीखेड़ी जिंदल फैक्ट्री, रिंग रोड़ 3 मंदिर हसौद तक कोलकाता मुबई नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर बनेगा । इससे रोज करीब दो लाख की आबादी को आने -जाने मे सहूलियत होगी। रायपुर से बलौदाबाजार तक सड़क को करीब दस मीटर चौड़ा किया जाएगा। सिलयारी रेल्वे लाइन पर फ्लाईओवर रायपुर बिलासपुर एनएच पर सिलतरा मे अंड़रब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर अभनपुर की सड़को को करी ढाई किलोमीटर तक फोरलेन बनाया जायगा। रायपुर के लोकसभा सांसद सुनिल सोनी ने इन मुद्धो को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकारी से मुलाकात की थी गडकारी ने चार फ्लाईओवर मंजूर किए है। उन्होने इसके लिए 100 करोड रूपए भी देने कि घोषणा की। सोनी ने गडकारी कारी को अप्रैल अंत तक छतीसगढ़ आने का न्यौता भी दिया है। सोनी ने आदिवासी समाज की बहुप्रतिक्षित मांग मात्रा त्रुटि सुधार के समाधान के लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जून गुड़ा से भी मुलोात की उन्होने असका जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया। मालूम हो कि राजधानी से सटे लभाण्डी और छेरीखेडी सर्विस रोड़ का प्रस्ताव 05 सालो तक फाइलो मे कैद था। नेशनल हाईवे अथारिटी आँफ इंडिया ने इसे महत्वपूर्ण बैठको के एजेडे तक मे शामिल नही किया दो लाख की आबादी के प्रतिदिन उपयोग वाली इस सड़क को लेकर राहत की उम्मीद है।

Spread the love

Leave a Reply