Wed. Mar 19th, 2025

‘बहुत से राज्य में बीजेपी सैचुरेट हो गई थी वहां अब उनकी सीटें बढ़ने के तो कोई भी स्कोप नहीं है 2024 में। और हो सकता है कि वहां सीटों की संख्या कम हो क्योंकि एक सैचुरेशन के बाद डॉउनफाल होना स्वाभाविक ही है। ऐसे में बीजेपी का फोकस है कि उन राज्यों में फोकस किया जाए जहां उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी 2019 के चुनाव में। जहां उनको अब उम्मीद है कि वहां सीटें बढ़ सकती हैं। तो बीजेपी के लिए अगर कुछ राज्यों में सीटें कम होती हैं जहां से 2019 में मिली थीं तो उसकी भरपाई वो उन राज्यों से कर सकते हैं जहां से उन्हें ज्यादा सीटें मिलती हैं।’सुनील बंसल को बीजेपी में मिली नई जिम्मेदारी कितनी अहम है? इस सवाल पर यह कहना है पूनम पांडे का। जो नवभारत टाइम्स की असिस्टेंट एडिटर हैं।उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान से जुड़ा संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार। संदिग्ध का नाम मोहम्मद नदीम है। यूपी ATS की पूछताछ में आतंकी नदीम ने बताया- उसे जैश की ओर से बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क मिला था

Spread the love

Leave a Reply