यूक्रेन पर हमले 44 वे दिन जारी रहे। रुस ने शुक्रवार को पूर्वी यूक्रेन मे ड़ोनेट्स्क के क्रामटोरस्क मे एक रेलवे स्टेशन पर क्रूज मिसाइल से हमला किया। हमले मे 39 लोगो की मौत हो गई । इनमे 4 बच्चे भी है। 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुई है। ये अब तक का नागरिको पर किया गया अबसे भीषण हमला है। ड़ोनेट्स्क के गवर्नर ने बताया कि जिस समय पर हमला हुआ, उस समय हजारो लोगो यहां से बाहर निकलने के लिए ट्रेन का इंतिजार कर रहे थे रुस इस हमले से इनकार किया है।
ब्रिटेन ने भी लगाया पुनित के बेटियो पर प्रतिबंधः अब ब्रिटेन ने शुक्रवार को पुनित के बेटियो कटरीना तिखोनोवा, मारिया वोरोत्सोवा पर प्रतिबंधः लगाया है। उसने संपत्ति जब्त करने की घोशणा की है। दो दिन पहले ही अमेरिका ने एसी कार्रवाही की थी।