Tue. Jul 1st, 2025

दुर्ग के ठगडा बांध माधव वाटिका की शुरुआत के दौरान दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा ने सांस्कृतिक आयोजनो और शहर के गायक कलाकारो के लिए स्थाई परमानेंट मंच बनाने की घोषणा करते हुए इसके लिए सहमति प्रदान की हैं इस पर महापौर धीरज बाकलीवाल नें भी इसके लिए सहमति जताई। पिछले दिनो छत्तीसगढ़ मंच नें ठगड़ा नाहर शिवनाथ नदी एवं नगर चौपाटी  में ओपन मंच के निर्माण के मांग की थी। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिहं राजपूत, तुलसी सोनी,  दिनेश  जैन मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply