भिलाई आगमन विधानसभा चुनाव को लेकर वैशाली नगर से सिख समाज ने अपने दावेदारी पेश किया हैं गुरुद्वरा प्रबंधक समिति अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज शुरु से ही भाजपा से जुडा हुआ हैं और वैशालीनगर में अधिक पंजाबी मतदाता हैं। वैशाली नगर सें सुप्रसिद्ध गायक इकबाल सिंह ओबेराय बीते करीब 38 साल सें याद ए रफी कार्यक्रम ट्विन सिटी में करते आ रहे हैं वैशाली नगर से भाजपा से प्रत्यासी बनाया जाना उचित होगा। समाज के लोगो नें भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया सें मुलाकात कर प्रत्यासी बनाने के मांग किया गया हैं।