कार्यालय महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पश्चिम चम्पारण ने स्टार्ट-अप आउटरीच कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
बेतिया: उद्योग विभाग, बिहार सरकार संचालित बिहार स्टार्ट-अप नीति अंतर्गत जागरुकता के उद्देश्य से दिनांक (28 जुलाई 2023) शुक्रवार को टी पी वर्मा महाविद्यालय नरकटियागंज पश्चिम चम्पारण में जिला उद्योग केन्द्र, बेतिया ने एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 किशोर, किशोरी और युवा शामिल हुए। स्टार्ट-अप के माध्यम से छात्र/छात्राओं को आविष्कार एण्ड तकनीक के साथ नये बिजनेस / उद्यम स्थापित, स्वरोजगार करने को प्रेरित किया गया। इसके लिए बिहार सरकार ने बिना ब्याज के 10 वर्षों के लिए (Seed Fund) सीड फंड उपलब्ध कराने की जानकारी दिया वर्तमान दौर स्टार्ट-अप का दौर है, जिसमें रोजगार पैदा करने की असीम संभावना होती है। युवा मन में नये-नये आइडिया विकसित होते रहते है उनकी आइडिया को मूर्तरुप देने में बिहार सरकार स्टार्ट-अप नीति सहयोग करती है। छात्र/छात्राओं का स्टार्ट-अप के प्रति काफी उत्सुकता देखी गई। स्टार्ट-अप के माध्यम से नई पीढ़ी नये व्यवसाय / नये औद्योगिक विचार को अपनाकर स्वयं सफल उद्यमी बनने के साथ-साथ दूसरे को भी रोजगार दे सकते है। इसमें हमारा समाज, राज्य एवं देश प्रत्येक दृष्टिकोण से सशक्त होगा, के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र, बेतिया, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के उद्योग विस्तार पदाधिकारी के साथ-साथ टी पी वर्मा महाविद्यालय, नरकटियागंज के कर्मी व 360 रिसर्च फाउंडेशन के पदाधिकारी व कर्मी भी उपस्थित रहे।
Post Views: 121