Fri. Jul 26th, 2024
नियमित दवा सेवन और पौष्टिक आहार से ठीक हो जाता है टीबी: डॉ सुमित
मझौलिया। एपीएचसी सरिसवा में  शुक्रवार को टीबी केयर  एवं सपोर्ट ग्रुप की मासिक बैठक हुई।स्वास्थ्य विभाग एवं केएचपीटी द्वारा आयोजित इस बैठक में टीबी मरीज केयर गिवर,टीबी  चैंपियन,चिकित्सा पदाधिकारी,एसटीएस आदि शामिल हुए।बैठक में  सभी मरीजों से उनके स्वास्थ्य और दवा सेवन की जानकारी ली गई।इस दौरान  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार ने  कहा कि टीबी मरीजों को अपने भोजन  में पौष्टिक आहार जैसे हरी पतेदार सब्जियां, ब्रोकली, गाजर, टमाटर,शकरकंद आदि का सेवन करना चाहिए। साथ ही मिनरल्स में जिंक,फॉलिक एसिड,औऱ कैल्शियम से भरपूर खाद पदार्थ का सेवन करना चाहिए। केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि टीबी के मरीज फोन ए फ्रेंड के तहत निःशुल्क टॉल फ्री नंबर18005324600
 पर कॉल करके दवा सेवन के दौरान होने वाली किसी भी समस्याओं का समाधान कर सकते है।टीबी चैंपियन मो.रहमान ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि टीबी मरीज लगातार छह माह के दवा सेवन,पौष्टिक आहार और चिकित्सीय देखरेख और टीबी केयर सपोर्ट ग्रुप की मासिक बैठक में नियमित रूप से शामिल होकर टीबी को हरा सकते है।बैठक में नियमित दवा सेवन के लिए टीबी के नए मरीज को टीबी कैबैठक में एएनएम सुनीला कुमारी,फार्मासिस्ट मोहम्मद जिकरूल्लाह,लालबाबू चौबे आदि उपस्थित रहीं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply