Thu. Dec 26th, 2024
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) परिसर में शुक्रवार को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है। श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान से नियोजन शिविर शुक्रवार की सुबह के 11 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित रहेगा । इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैंप में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नियोजन शिविर का आयोजन किया गया है। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज के अनुसार डीएम दिनेश कुमार राय के निर्देश में लगातार जॉब कैंप का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीते 31 जनवरी, 7 फरवरी, 14 फरवरी और 15 अप्रैल, 28 अप्रैल और 21 जुलाई को जॉब कैंप का आयोजन किया गया। इसमें कई महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया गया। एक बार फिर शुक्रवार 28 जुलाई 2023 को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि डी.एस.इ.टी.एस. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गुजरात में प्रोडक्शन ट्रेनी के पद के लिए 30 अभ्यर्थियों का चयन करेगी। उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया गया है। जिससे लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराई जा सके।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply