Thu. Dec 26th, 2024

जिला निर्वाचन ने सब से बराबर विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरु कर दिए है। उपयोगीकरण  में लाए जाने वाले EVMके लगभग 11 से 27 जून तक जांच होगा खराब EVMतुरन्त बदले जाएंगे 3 मह पहले एम 3 माँडल के ये EVM जिले मे भेजे गए है। इस बार विधानसभा चुनाव इस नए EVM से ही होना है। चुनाव के पहले राजनीतिक दलों के सामने इनके जांच होगा।

जांच के आधार पर ही आगे के प्रकिया शुरु किए जाएगें और अधिकारियों ने बताया कि जितने भीEVM मशीन लाए गए है। उन्हे परखा जाएगा कि वे सही तरीके से काम कर रहा है या नही। इस मशीन में कुछ परसानी तो नही है। वोटिंग मशीन के छापा बटन काम कर रहा है या नही।

Spread the love

Leave a Reply